जबलपुर: रेल कर्मी ने पत्नी और दो मासूम बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

जबलपुर: रेल कर्मी ने पत्नी और दो मासूम बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: रेल कर्मी ने पत्नी और दो मासूम बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या


जबलपुर, 5 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना घटी है। यहां एक रेलवे कर्मचारी ने परिवार समेत ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में पत्नी, छह साल और तीन माह की बेटी भी शामिल है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी अनुसार नरेंद्र चढ़ार (32) रेलवे में ग्रुप - डी कर्मचारी (चाबीदार) थे। बुधवार सुबह नरेन्द्र ने पत्नी रीना चढ़ार (26) और बेटी सानवी (6) और मानवी (3 महीने) के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में रेलकर्मी ने यह कदम उठाया है। जीआरपी और भेड़ाघाट थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, घटना भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन से नजदीक की है। चारों के शव कटे हुए मिले थे। घटनास्थल से थोड़ी दूर बाइक भी मिली है। रेलकर्मी सिहोदा गांव में रहते थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story