शहडोल: सड़क किनारे ढाबे पर राहुल गांधी ने किया भोजन, मंगलवार सुबह होंगे रवाना
शहडोल, 8 अप्रैल (हि.स.)। सोमवार को जिले के दौरे पर आए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जनसभा के बाद हेलीकॉप्टर का फ्यूल समय पर न पहुंचने के कारण शहडोल में रुकना पड़ा है। यहां राहुल गांधी रात में शहडोल- कटनी नेशनल हाईवे 43 पर स्थित ढाबा पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि का भोजन किया है इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में सुरक्षा के लिए पुलिस बल एसपीजी कमांडो मौजूद रहे।
राहुल गांधी सोमवार को शाम चार बजे शहडोल में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को की चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए शहडोल पहुंचे थे और उन्हें शाम को ही हेलीकॉप्टर से वापस जाना था, लेकिन हेलीकॉप्टर का फ्यूल कम होने के कारण सुरक्षा कारणों से उन्हें शहडोल में ही रात्रि विश्राम करना पड़ा। अब वे मंगलवार को सुबह सड़क मार्ग से उमरिया रवाना होंगे, उमरिया हवाई पट्टी से वह निजी विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।