मप्र विस चुनाव: राहुल गांधी का भोपाल में रोड शो आज

मप्र विस चुनाव: राहुल गांधी का भोपाल में रोड शो आज
WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव: राहुल गांधी का भोपाल में रोड शो आज


भोपाल, 13 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार 13 नवंबर को राजधानी में चुनाव प्रचार करेंगे। पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो और सभा करेंगे। वो नीमच और हरदा जिले में भी चुनावी सभा संबोधित करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के अनुसार राहुल गांधी पहले नीमच जिले के जावद क्षेत्र में चुनावी सभा संबोधित करेंगे। इसके बाद वे हरदा जिले के टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में सभा करेंगे। राहुल गांधी शाम को भोपाल पहुंचेंगे और भोपाल उत्तर में इमामी गेट से काली मंदिर चौराहा तक लगभग पौने दो किलोमीटर क्षेत्र में रोड शो करेंगे। इसके बाद नरेला विधानसभा क्षेत्र में स्थित अशोका गार्डन पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। राज्य में चुनाव प्रचार अभियान 15 नवंबर की शाम को समाप्त हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story