अनूपपुर: राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म, नहीं भर सका उड़ान
अनूपपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म होने के कारण उड़ नहीं सका। बताया जा रहा है कि समय पर फ्यूल टैंकर नहीं आने से हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सका। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक शहडोल ने बताया कि समय पर फ्यूल नहीं मिला। राहुल गांधी बाय रोड जबलपुर जा सकते हैं।
ज्ञात हो कि राहुल गांधी शहडोल के बाणगंगा मेला मैदान में चुनावी जन सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी को जबलपुर के लिए रवाना होना था, लेकिन फ्यूल खत्म होने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। राहुल गाँधी सभा स्थल से हेलीपैड की जगह होटल पहुंचे, सड़क मार्ग से जबलपुर जा सकते हैं। वहीं जिला प्रशासन व सुरक्षा तंत्र फ्यूल की व्यवस्था में भी जुटा हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।