(अपडेट) अनूपपुर: फ्यूल खत्म होने के कारण राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर नहीं भर सका उड़ान

(अपडेट) अनूपपुर: फ्यूल खत्म होने के कारण राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर नहीं भर सका उड़ान
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) अनूपपुर: फ्यूल खत्म होने के कारण राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर नहीं भर सका उड़ान


अनूपपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को शहडोल में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे, लेकिन वापस लौटते समय फ्यूल खत्म होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सका। बताया जा रहा है कि समय पर फ्यूल टैंकर नहीं आने से हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सका। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक शहडोल ने बताया कि समय पर फ्यूल नहीं मिला। राहुल गांधी मंगलवार की सुबह जबलपुर जा सकते हैं।

ज्ञात हो कि राहुल गांधी शहडोल के बाणगंगा मेला मैदान में चुनावी जन सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी को जबलपुर के लिए रवाना होना था, लेकिन फ्यूल खत्म होने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। राहुल गाँधी सभा स्थल से हेलीपैड की जगह होटल पहुंचे, राहुल गांधी मंगलवार की सुबह 4 बजे जबलपुर जा सकते हैं। वहीं जिला प्रशासन व सुरक्षा तंत्र फ्यूल की व्यवस्था में भी जुटा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story