राहुल गांधी और सैम पित्रोदा गुरु- चेलेः शिवराज सिंह चौहान
भारत अपनी सनातन परंपराओं से ही चलेगाः पूर्व सीएम चौहान
भोपाल, 28 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ओवरसीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा कह रहे हैं कि भारत में भी अमेरिका की तरह विरासत कानून लागू किया जाना चाहिए। राहुल गांधी और सैम पित्रोदा गुरु- चेले हैं। पित्रोदा राजीव गांधी के भी सलाहकार रहे हैं। सैम पित्रोदा जैसे लोग ही कांग्रेस को विचार देते हैं, जिनको कांग्रेस क्रियान्वित करती है। अमेरिका में विरासत कानून के तहत माता-पिता की मुत्यू के बाद सम्पत्ति का 55 प्रतिशत हिस्सा सरकार रख लेती है और बच्चों को 45 प्रतिशत हिस्सा ही दिया जाता है, लेकिन ये भारत है अमेरिका नहीं। भारत अपनी सनातन परंपराओं से ही चलेगा। यहां गरीब माँ-बाप अपना पेट काट काटकर थोड़े पैसे इसलिए बचाते हैं कि उनकी मुत्यू के बाद बच्चों को कुछ देकर जा सकें और कांग्रेस उनसे ये भी छीन लेना चाहती है।
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान रविवार को ग्वालियर से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह और मुरैना से भाजपा उम्मीदवार शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण की बात करती है, वो देश को कितने टुकड़ों में बांटना चाहते हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ये स्पष्ट करना पड़ेगा कि उनके असली इरादे क्या हैं।
कांग्रेस, इंडी का प्रधानमंत्री कौन
शिवराज ने कहा कि चुनाव में तीन चीज़ों पर विचार किया जाता है। सबसे पहले तो ये देखा जाता है कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा। भाजपा में तो तय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं और वे ही बनेंगे, लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन बताएं कि उनका प्रधानमंत्री कौन है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन ये तो बताएं कि मोदी के मुकाबले कौन हैं। दूसरी चीज़ देखी जाती है पार्टी, तो भाजपा नंबर वन पार्टी है और तीसरी चीज़ देखी जाती है कि हमारा उम्मीदवार कैसा है तो भाजपा के उम्मीदवार विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
राम विरोधी है कांग्रेस
उन्होंने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि आयोध्या में दिव्य और भव्य राममंदिर का निर्माण हुआ, रामलला विरजमान हुए। बहनें घरों में दीपक जला रही थी, युवा-नौजवान भगवा पताकाएं लहरा रहे थे, पूरा देश आनंद उत्सव मना रहा था। यहां तक की आयोध्या का अंसारी परिवार जिसने कोर्ट में बाबरी मस्जिद का केस लड़ा, उन्होंने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और पूरे अंसारी परिवार ने प्राण-प्रतिष्ठा में भाग लिया। निमंत्रण कांग्रेस को भी दिया गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि मुहूर्त खराब है, हम नहीं जाएंगे। अंसारी परिवार तक प्राण-प्रतिष्ठा में सम्मिलित हुआ लेकिन कांग्रेस ने निमंत्रण ठुकरा दिया। कांग्रेस का मुहूर्त ही खराब है। कांग्रेस की बुध्दि पर मंथरा बैठ गई है। गलत फैसलों की वजह से ही कांग्रेस गर्त में जा रही है, और कांग्रेस के विचारवान नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की बुद्धि बिगड़ गई है। ऐसी कांग्रेस कभी किसी का भला कर सकती। कांग्रेस कहीं भी बची नहीं है, न दिल्ली में न भोपाल में। उस समय तो लोग कहते थे कि बस कांग्रेस की सरकार आ ही गई। कई ने तो कांग्रेस में सूट सिलवा लिए, मंत्रिमंडल तक बांट दिए गए, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि मामा अभी जिंदा है। आपका ऐसा प्यार और आशीर्वाद मिला कि कांग्रेस धराशाही हो गई। अब डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री हैं और वो हमारे सभी कामों को आगे बढ़ाएंगे। उनके साथ मैं भी खड़ा हूँ।
शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अद्भुत काम किए हैं, उनके नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है। पिछले 10 वर्षों में मोदी जी ने भारत का मान और सम्मान बढ़ाया है। जब देश में कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी तो दुनिया में कहीं भी भारत की इज्जत नहीं थी। भारत को घोटालों का देश कहा जाता था, लेकिन 2014 के बाद से पूरी दुनिया ने भारत का लोहा माना है। पहले छोटे-छोटे से देश हमें डराते थे, पाकिस्तान भी आंखें दिखाता था, लेकिन प्रधानमंत्री ने कह दिया कि, हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, और हमें किसी ने छेड़ा तो हम छोड़ेंगे भी नहीं। आज भारत, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और मोदी जी के तीसरे टर्म में हमारा देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि मोदी के नेतृत्व में ही भारत विश्व गुरू बनेगा और पूरी दुनिया को दिशा दिखाएगा।
शिवराजमय हुआ ग्वालियर
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में भाजपा उम्मीदवार भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड-शो भी किया। रोड-शो हजीरा चौराहा से शुरू होकर किलागेट, घासमंडी, कोटेश्वर और उरवाई गेट तिराहे पर समाप्त हुआ। इस दौरान हर नगर, हर गली, हर मोहल्ले और हर छत से शिवराज पर फूलों की वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया गया। रोड-शो जहां-जहां से भी गुजर रहा था, लोग शिवराज का स्वागत सत्कार कर रहे थे। महिलाएं तिलक लगाकर आरती उतार रही थी तो, बड़े-बुजुर्ग सिर पर हाथ रख शिवराज को आशीर्वाद दे रहे थे। भांजे-भांजियों और मामा का प्रेम तो अद्भुत है, बच्चे मामा-मामा कहकर शिवराज से लिपट रहे थे और शिवराज भी बच्चों को दुलार कर रहे थे। पूरे रास्ते हर कोई शिवराज की एक झलक पाने के लिए आतुर था। नौजवान शिवराज से हाथ मिलाकर उनके गले में फूल-माला पहना रहे थे। पूरा ग्वालियर शिवराजमय हो गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।