भोपालः वन विहार में विश्व पैंगोलिन दिवस पर हुआ क्विज़ का आयोजन
भोपाल, 17 फरवरी (हि.स.)। विश्व पैंगोलिन दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में भ्रमण करने आये पर्यटकों के लिए स्नेक पार्क पर 'आन द स्पाट' क्विज़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 4 समूहों में लगभग 58 पर्यटकों ने भाग लिया।
इस आयोजन में पर्यटकों से पैंगोलिन से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए जिन प्रतिभागियों ने सबसे ज्यादा सही उत्तर दिए उन्हें पुरस्कार दिया गया। इस क्विज द्वारा प्रतिभागियों को पैंगोलिन व उसकी पर्यावरण संरक्षण में उपयोगिता के विषय में जानकारी देकर पर्यटकों को जागरूक किया।
हिन्दुस्थान समाचा / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।