भोपाल: 1400 किलोमीटर के सफर पर निकलीं 'क्वीन्स ऑफ द व्हील्स'

भोपाल: 1400 किलोमीटर के सफर पर निकलीं 'क्वीन्स ऑफ द व्हील्स'
WhatsApp Channel Join Now
भोपाल: 1400 किलोमीटर के सफर पर निकलीं 'क्वीन्स ऑफ द व्हील्स'


भोपाल, 2 मार्च (हि.स.)। देश के विभिन्न हिस्सों से आईं 25 महिला बाइकर्स शनिवार को 1400 किलोमीटर के सफर पर निकलीं। ट्राइबल म्यूजियम परिसर से हरी झंडी दिखाकर इन बाइक राइडर्स को रवाना किया गया। इसी के साथ एमपी टूरिज्म बोर्ड के बाइकिंग इवेंट 'क्वींस ऑन द व्हील्स' की शुरुआत हुई। इसका समापन 8 मार्च महिला दिवस को वापस भोपाल लौटने पर होगा।

एमपी टूरिज्म बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस इवेंट में शामिल होने के लिए हैदराबाद, भुवनेश्वर, मुंबई, पुणे, नागपुर, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, देवास आदि शहरों से महिला राइडर्स भोपाल आई हैं। ये बाइक राइडर्स सांची, चंदेरी, कुनो, ग्वालियर, ओरछा और खजुराहो जैसे प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों से गुजरेंगी। बाइक राइडर्स को रवाना करने के दौरान टूरिज्म विभाग से जॉइंट डायरेक्टर एडवेंचर डॉ. एसके श्रीवास्तव, डिप्टी डायरेक्टर फाइनेंस वीरेंद्र खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, प्रबंध संचालक मप्र टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन परियोजना का सुचारू संचालन किया जा रहा है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए महिला बाइकर्स का यह आयोजन किया जा रहा है। अपने टूर के दौरान ये राइडर्स प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ यहां की कला और संस्कृति से भी रूबरू होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story