उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति करे साथ ही राजस्व संग्रहण भी समय पर होः एमडी तोमर

WhatsApp Channel Join Now
उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति करे साथ ही राजस्व संग्रहण भी समय पर होः एमडी तोमर


- बिजली कंपनी के एमडी ने 80 इंजीनियरों की मिटिंग में दिए निर्देश

इन्दौर, 4 सितंबर (हि.स.)। उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदेश शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं, इसी के अनुरूप सभी जिले/सर्कल के अधिकारी ध्यान दे और गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरण किया जाए। कृषि क्षेत्र के लिए दस घंटे एवं अन्य सभी के लिए चौबीस घंटे आपूर्ति हो, यदि कोई तकनीकी कठिनाई या मौसमी कारणों से अवरोध हो तो उसे समय पर ठीक कराए। राजस्व संग्रहण भी लक्ष्य के अनुसार हो।

यह निर्देश बुधवार को मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित तोमर ने निर्देश दिए। कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों के 80 इंजीनियरों की पोलोग्राउंड इंदौर में आयोजित मिटिंग में उन्होंने कहा कि सुशासन और समय पालन के प्रति हमारी जिम्मेदारी है, इसी के अनुरूप उपभोक्ता सुविधाओं व शिकायत निवारण के प्रति सजगता रखी जाए।

तोमर ने कहा कि आरडीएसएस एवं एसएसटीडी के तहत सभी जिलों, सर्कल में कार्य गुणवत्ता के साथ हो एवं जिस कार्य के लिए जो समय सीमा तय हैं, उस अवधि में कार्य पूर्ण करे, ताकि नए कार्य का लाभ उपभोक्ताओं को मिले। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने कहा कि संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन यंत्री, अधीक्षण यंत्री इलाके के जन प्रतिनिधियों , रहवासी संघों को भी नए कार्यों की जानकारी दें। इससे आम लोग, जन प्रतिनिधियों, उपभोक्ताओं के बीच हमारे प्रति सकारात्मकता का संचार होगा।

प्रबंध निदेशक तोमर ने रबी सीजन की तैयारी, मैंटेनेंस, मीटरीकरण, विजिलेंस, रूफ टॉप नेट मीटर इत्यादि विषयों पर भी नियमानुसार, शासन की प्राथमिकता एवं कंपनी के आदेशानुसार कार्य कर प्रगति लाने की बात कहीं। मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य ने सीएम हेल्प लाइन, उपभोक्ता संवाद, शिविर, कॉल सेंटर, सोशल मीडिया पर कंपनी हित में जानकारी प्रसारित करने इत्यादि विषयों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर निदेशक पुनीत दुबे, सचिन तालेवार, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, आरके आर्य, गिरीश व्यास, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री सुधीर आचार्य आदि ने विचार रखे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story