अनूपपुर: विद्यार्थियों को गणित एवं विज्ञान विषय चयनित करने हेतु किया जाए प्रेरित- कलेक्टर

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: विद्यार्थियों को गणित एवं विज्ञान विषय चयनित करने हेतु किया जाए प्रेरित- कलेक्टर


अनूपपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कलेक्टर हर्षल पंचोली ने गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में शिक्षा, जनजातीय कार्य एवं सर्व शिक्षा अभियान विभाग की संयुक्त बैठक के दौरान विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षक बोर्ड परीक्षा में बेहतर से बेहतर परिणाम के लिए अभी से और अधिक प्रयास करें। विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्रभावी रणनीति के अनुसार मार्गदर्शन दिया जाए। त्रैमासिक, अर्धवार्षिक एवं प्री-बोर्ड परीक्षा के परिणामों का मूल्यांकन कर प्रत्येक विद्यार्थी की कमजोरियों की पहचान की जाए। विशेष रूप से गणित एवं अंग्रेजी विषयों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि परीक्षा परिणाम में सुधार सुनिश्चित किया जा सके।

कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों की तैयारी, रिमेडियल क्लास, नोट्स, टेस्ट आदि के संबंध में विद्यालयवार प्राचार्यों से जानकारी कर निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षा में केवल एक माह शेष है और अंतिम प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। प्राचार्य एवं शिक्षक और अधिक मेहनत करें ताकि परीक्षा परिणाम बेहतर हो सके। बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की नकल या अनुचित गतिविधि नहीं हो। किसी प्रकार की शिकायत या प्रकरण प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर ने गणित एवं अंग्रेजी विषयों के परीक्षा परिणाम की चर्चा पर प्राचार्यों ने बताया कि अधिकतर विद्यालयों में यह विषय अतिथि शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जा रहे हैं और विद्यार्थी उन्हीं के मार्गदर्शन में अध्ययन कर रहे हैं। इस पर कलेक्टर ने कहा कि यदि बोर्ड परीक्षा में परिणाम संतोषजनक नहीं रहा, तो अतिथि शिक्षकों के विगत वर्षों के परीक्षा परिणाम के आधार पर ही अतिथि शिक्षकों की सेवाये सुनिश्चित की जायगी, ताकि परीक्षा परिणाम में सकारात्मक सुधार लाया जा सके। कक्षा एकादश के विद्यार्थियों को गणित एवं विज्ञान विषय चयनित करने के लिए प्राचार्यों को एनरोलमेंट बढ़ाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि आगामी समय में नीट, कंप्यूटर, कोडिंग और एआई का युग होगा, जिसमें गणित विषय की प्रमुख भूमिका होगी और विज्ञान विषय भविष्य के डॉक्टर व वैज्ञानिक तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस हेतु ट्रेडिशनल नॉलेज सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

कलेक्टर ने अधिकारियों को करियर काउंसलिंग चार्ट के संबंध में जानकारी देते हुए निर्देश दिए कि चार्ट का फ्लेक्स प्रिंट कर विद्यालय में लगाया जाए। इसमें 200 प्रकार के करियर विकल्प प्रदर्शित किए गए हैं, जिससे विद्यार्थी अपना करियर निर्धारित कर भविष्य बेहतर बना सकते हैं। इसके अलावा, कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग तथा सर्व शिक्षा अभियान विभाग के अंतर्गत साइकिल वितरण, लंबित पेंशन प्रकरण तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सरिता नायक, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान आशुतोष कुशवाहा, सहायक संचालक शिक्षा विभाग ओमकार सिंह धुर्वे सहित जिले के सभी विकासखंडों के बीईओ, बीआरसी एवं विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story