दतियाः गृह मंत्री ने 8.83 करोड़ की लागत के सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन



दतियाः गृह मंत्री ने 8.83 करोड़ की लागत के सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन


दतिया, 19 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र ने यहां 8 करोड़ 83 लाख की लागत की सड़कों का भूमिपूजन किया, साथ ही सड़क निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ 24 अप्रैल तक कार्य शुरू करने के ठेकेदार को निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान वार्ड वासियों को सड़क की गुणवत्ता पर सतत् निगरानी करने को कहा। उन्होंने इस मौके पर असनई फोर-लेन ब्रिज निर्माण की घोषणा की।

गृह मंत्री डा. मिश्र ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के नाते हमेशा उनके द्वारा दतिया के हितों के लिए चिन्ता करते हुए विभिन्न स्तरों पर बात रखी है। उन्होंने हाल में ही ओलावृष्टि से बसई क्षेत्र के किसानों की गेहूं, सरसों आदि की फसले नष्ट होने पर जिला प्रशासन को चार दिन के अंदर सर्वे कराकर राहत राशि दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चाहे ओलावृष्टि से किसानों की फसलों के नुकसान का मामला हो या सिंध नदी में आई बाढ़ से क्षेत्र के लोगों के बचाने का मामला हो या कोरोना काल में पीड़ित मरीजों को देखने एवं उनके उपचार की चिकित्सालय में समुचित व्यवस्था करने के मामले में भी एक जनप्रतिनिधि के रूप में आगे आकर कार्य किया।

उन्होंने कहा कि माँ पीताम्बरा की कृपा से कोरोना काल में जिले के मरीजों के उपचार के साथ मेडीकल आक्सीजन एवं रेमडेवीसर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं आने दी। बल्कि जिला चिक्त्सिालय में ऐसी व्यवस्था की गई जिले के बाहर के मरीज भी उपचार कराकर स्वस्थ्य होकर अपने घर वापस पहुंचे। गृह मंत्री ने कहा कि 24 अप्रैल को माँ पीताम्बरा जयंती प्रकटोत्सव एवं दतिया गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व जिले में पार्थिव शिवलिंग निर्माण, बागेश्वर धाम सरकार की कथा, फाग महोत्सव, दतिया महोत्सव जैसे अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये गए। जबकि 15 माह के दौरान पूर्व सरकार द्वारा इस प्रकार के कोई आयोजन नहीं किये गए।

दो कृषकों के परिजनों को दी चार-चार लाख की सहायता

गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र ने किसान मेले एवं कृषक सम्मान समारोह के छौरान मुख्मयंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत् दो कृषकों की मृत्यु हो जाने पर उनके वारिशों को प्रत्येक को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चैक प्रदाय किया। जिसमें तहसील इन्दरगढ़ के ग्राम जैतपुरा निवासी कुंअर बेटी पत्नी स्वर्गीय रामपाल जाटव को चार लाख की राशि और तहसील भाण्ड़ेर के ग्राम सदका निवासी राजदुलैया बेवा गंधर्व सिंह गुर्जर को चार लाख की राशि का चैक प्रदाय किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / डा. मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story