इंदौरः आईटीआई में शत प्रतिशत एडमिशन के लिए स्कूलों में प्रचार-प्रसार के निर्देश

इंदौरः आईटीआई में शत प्रतिशत एडमिशन के लिए स्कूलों में प्रचार-प्रसार के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः आईटीआई में शत प्रतिशत एडमिशन के लिए स्कूलों में प्रचार-प्रसार के निर्देश


इन्दौर, 30 मई (हि.स.)। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) इंदौर सत्र 2024-25 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। छात्र एवं छात्राओं के एडिमशन शत् प्रतिशत किये जाने के लिये इंदौर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय एवं प्रायवेट स्कूल में प्रचार-प्रसार किया जाए। कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा यह निर्देश गुरुवार को कौशल विकास समिति की बैठक में दिये गये। बैठक में आईटीआई के प्राचार्य जीएस शाजापुरकर सहित विभाग से संबंधित अधिकारीगण और समिति के सदस्य मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर अशीष सिंह ने कहा कि कक्षा दसवीं के बाद जो छात्र-छात्राएं स्किल डेवल्पमेंट में जाना चाहते हैं या कुछ अपना स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं उनके लिये आईटीआई बहुत ही प्रभावशाली माध्यम हैं। इन सभी की जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रचार-प्रसार के माध्यम से दी जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि इंदौर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी स्कूल है चाहे वह शासकीय हो या अशासकीय उसमें इसकी विस्तृत रूप से जानकारी दी जाए और सकूलों में ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा मुहैया करवायी जाए। बैठक में मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजना, राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना तथा अन्य स्किल डेवलपमेंट योजनाओं की भी समीक्षा की गयी।

बैठक में प्राचार्य शाजापुरकर द्वारा शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भर्ती प्रक्रिया, व्यवसाय एवं सिटिंग क्षमता आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि शासकीय संभागीय आई.टी.आई. इन्दौर में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिये इच्छुक छात्र एवं छात्राएं निकटतम एमपीऑनलाईन पर जाकर https://dsd.mp.gov.in/ पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रथम चरण के रजिस्ट्रेशन एवं संस्थाओं व व्यवसायों की प्राथमिकता का क्रम चयन (चॉइस फिलिंग) के लिए अंतिम तिथि 10 जून 2024 निर्धारित की गई है। संस्था में संचालित व्यवसाय विद्युतकार (ELECTRICIAN) तथा इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक (ELECTRONICS MECHANICS) सहित लगभग 27 व्यवसायी पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जायेगा। जिसमें ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग (DST) व्यवसाय भी सम्मिलित है। जिसके अंतर्गत प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों को लगभग 3 से 12 माह के लिये ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिये कंपनी भेजा जाता है। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को अधिकतम 10 हजार रुपये तक स्टाईफंड की पात्रता होती है। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अन्य किसी जानकारी के लिये संभागीय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) नन्दानगर, इन्दौर में संपर्क किया जा सकता है।

मतगणना की व्यापक तैयारियां जारी

इंदौर जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए व्यापक तैयारियां जारी हैं। मतगणना नेहरू स्टेडियम में होगी। मतगणना कार्य में लगने वाले लगभग 700 अधिकारी-कर्मचारी को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का दूसरा और अंतिम सत्र 31 मई को दोपहर 3 बजे से होलकर साइंस कॉलेज में आयोजित किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी और कर्मचारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि प्रशिक्षण के दौरान मतगणना के लिए नियुक्त मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story