मप्रः मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से जनप्रतिनिधियों ने भेंट की
भोपाल, 29 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के बाद से जनप्रतिनिधियों द्वारा डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में गुरुवार देर शाम विंध्य कोठी स्थित उनके निवास पर अनेक जनप्रतिनिधियों ने भेंट की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेंट करने वालों में सांसद गणेश सिंह, पूर्व मंत्री कमल पटेल, रामकृष्ण कुसमरिया, अंतर सिंह आर्य और रामपाल सिंह शामिल हैं। अनेक नागरिकों ने भी मुख्यमंत्री डॉ यादव से भेंट की और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।