मंदसौर: कलेक्टर कार्यालय के साथ एसपी ऑफिस में भी हुई जनसुनवाईं

मंदसौर: कलेक्टर कार्यालय के साथ एसपी ऑफिस में भी हुई जनसुनवाईं
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: कलेक्टर कार्यालय के साथ एसपी ऑफिस में भी हुई जनसुनवाईं


मंदसौर, 27 फरवरी (हि.स.)। प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 54 आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्याएं, शिकायतें, मांगों और आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किये।

वहीं मंगलवार को एसपी अनुराग सुजानिया ने भी अपने कार्यालय में आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story