ग्वालियरः घाटीगाँव से जुड़ी ग्राम पंचायतों में वीसी के जरिए हुई जन-सुनवाई
- बृजेश-कैलाश बोले धन्यवाद मुख्यमंत्री जी…..
- बृजेश का बना बीपीएल कार्ड तो कैलाश का मंजूर हुआ पीएम आवास
ग्वालियर, 2 जुलाई (हि.स.)। तकनीक के उपयोग से दूरस्थ गाँवों तक सुशासन को मजबूत करने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप ग्वालियर जिले में हुई पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। जिले के घाटीगाँव के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय से व्हीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के जरिए ग्राम पंचायत स्तर तक जन-सुनवाई शुरू की गई है। मंगलवार को व्हीसी से हुई जन-सुनवाई में ग्राम पंचायत पनिहार के निवासी कैलाश आदिवासी के लिये प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने की प्रक्रिया पूरी हुई तो इसी गाँव की बृजेश रावत का बीपीएल सूची में नाम शामिल हो गया।
जब घाटीगाँव के एसडीएम राजीव समाधिया ने इन दोनों हितग्राहियों को उनका काम हो जाने की खुशखबरी सुनाई तो ये दोनों खुशी से झूम उठे और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही बोले कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गाँव-गाँव तक जन-सुनवाई शुरू कर हम सब लोगों को बड़ी राहत दी है।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने निर्देश दिए कि मंगलवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी, आरआई, एएनएम व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक सहित अन्य संबंधित विभागों के मैदानी कर्मचारी मौजूद रहकर जनसुनवाई करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत मुख्यालय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय से जुड़े रहते हैं। एसडीएम द्वारा अपने क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर हो रही जन-सुनवाई की व्हीसी के जरिए निगरानी की जा रही है। साथ ही समस्याओं का निराकरण भी कराया जा रहा है। जिले के घाटीगाँव राजस्व अनुविभाग में व्हीसी के जरिए जनसुनवाई शुरू हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।