राजगढ़ःदुकान से पैसों से भरा बैग लेकर भागे युवक को लोगों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले

राजगढ़ःदुकान से पैसों से भरा बैग लेकर भागे युवक को लोगों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःदुकान से पैसों से भरा बैग लेकर भागे युवक को लोगों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले


राजगढ़, 30 मई(हि.स.)। सुठालिया थाना क्षेत्र में मंडी रोड़ स्थित गल्ला की दुकान से गुरुवार दोपहर एक युवक पैसों से भरा बैग लेकर भाग गया तभी मौजूद लोगों ने उसे पकड़ा और मारपीट करते हुए पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

पुलिस के अनुसार मंडी रोड़ स्थित गल्ला की दुकान से गिंदौरहाट निवासी अंकित मीना पैसों से भरा बैग लेकर भागने लगा तभी मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करते हुए पुलिस के सुपुर्द किया। बताया गया है कि बैग में 1500 रुपए नकद थे। वहीं पुलिस ने गल्ला व्यापारी मनोज जैन की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 392 के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story