बजट में सभी परियोजनाओं के लिए आवश्यकतानुसार किया जाए प्रावधान: मंत्री सिलावट
भोपाल, 25 जून (हि.स.)। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने निर्देश दिए हैं कि आगामी विभागीय बजट वर्ष 2024-25 में विभाग की सभी परियोजनाओं के लिए आवश्यकता अनुसार बजट प्रावधान किया जाए, जिससे निर्माणाधीन सभी परियोजनाएं समय से पूर्ण हो सकें और जनता को इनका समय पर पूरा लाभ मिल सके।
जल संसाधन मंत्री सिलावट मंगलवार को मंत्रालय में आगामी बजट के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग उपस्थित थे।
सिंचाई परियोजनाओं की वन एवं पर्यावरण स्वीकृति शीघ्र प्रदान करें
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मंगलवार को अनुसूचित जाति कल्याण, वन एवं पर्यावरण मंत्री नागर सिंह चौहान से मंत्रालय स्थित अपने कक्ष में भेंट की। उन्होंने मंत्री चौहान से लंबित सिंचाई परियोजनाओं की वन एवं पर्यावरण स्वीकृति शीघ्र प्रदान किए जाने का अनुरोध किया, जिससे परियोजनाएं समय सीमा में पूर्ण हो सकें। उन्होंने नेहरू स्मृति वन, रालामंडल एवं रतनतलाई में वृक्षारोपण के संबंध में भी चर्चा की। बैठक में अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण श्री जे.एन. कंसोटिया एवं प्रमुख अभियंता जल संसाधन उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।