अनुपूरक बजट में एमएसएमई के लिए 1075 करोड़ 80 लाख रुपये का प्रावधान

WhatsApp Channel Join Now
अनुपूरक बजट में एमएसएमई के लिए 1075 करोड़ 80 लाख रुपये का प्रावधान


- मंत्री काश्यप ने माना मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री का आभार

भोपाल, 11 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में 19,206 करोड़ 79 लाख 52 रुपये का वर्ष 2024-25 के लिए द्वितीय अनुपूरक अनुमान प्रस्तुत किया। इसमें एमएसएमई विभाग के लिए 1075 करोड़ 80 लाख रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने इस बजट प्रावधान के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के प्रयासों से प्रदेश में निवेश और औद्योगिकीकरण को नई गति एवं दिशा प्राप्त होगी। प्रदेश में रोजगार की नई संभावना में वृद्धि होगी और संपूर्ण प्रदेश के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

मंत्री काश्यप ने कहा कि अनुपूरक अनुमान में यह राशि एमएसएमई प्रोत्साहन व्यवसाय निवेश संवर्धन/सुविधा प्रदाय योजना के तहत पिछले वर्षों के बकाया भुगतान के लिए प्रस्तावित है। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट में 694 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। प्रथम अनुपूरक अनुमान में 400 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ था, जिसका वितरण सिंगल क्लिक से संबंधित इकाइयों को किया जा चुका है। द्वितीय अनुपूरक अनुमान और पूर्व में आवंटित राशि को मिलाकर विभाग के लिये इस वित्तीय वर्ष में 2169.80 करोड़ रुपये का कुल बजट प्रावधान हो जायेगा। निवेश प्रोत्साहन के दृष्टिगत विभाग के लिये पहली बार इतने बजट का प्रावधान किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story