प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में अधिकाधिक हितग्राहियों को दिलवाएं लाभ: मंत्री काश्यप
-“प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना”, पर सेमिनार सह जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न
भोपाल, 20 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अपने आप में एक संपूर्ण योजना है। इसमें हितग्राही को आर्थिक उत्थान के लिए ऋण के साथ ही प्रशिक्षण, क्रेडिट सहायता तथा टूल किट जैसे लाभ भी प्रदान किए जाते हैं। सभी जनप्रतिनिधि, सरपंच योजना का लाभ धरातल पर अधिक से अधिक हितग्राहियों को दिलवाकर उनके आर्थिक उत्थान में सहभागी बनें।
यह बात सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री चैतन्य काश्यप ने शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर रतलाम जिला मुख्यालय पर संपन्न सेमिनार सह जागरूकता कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के सरपंच व्यक्तिगत रुचि लेते हुए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ स्थानीय कारीगरों को ज्यादा से ज्यादा दिलवाएं। इस योजना को अच्छे से समझे और क्रियान्वयन करवाएं।
उन्होंने कहा कि किसी भी योजना को सफलतापूर्वक लागू करने में शासकीय अमले के साथ-जनप्रतिनिधियों, जनता की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। कल्याणकारी शासन का उद्देश्य यह है कि सरकार जनता के पास पहुंचे। उन्होंने पंजीयन बढ़ाने के निर्देश दिए।
मंत्री काश्यप ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को यह एहसास होना चाहिए कि शासन उसके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास और शिल्पियों, कारीगरों के आर्थिक उत्थान के लिए बनाई गई पीएम विश्वकर्मा योजना एक अभिनव योजना है। इसका क्रियान्वयन भी सहज बनाया गया है। एक बार जिला समिति से अनुमोदन हो जाने के बाद हितग्राही को कहीं चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं।
मंत्री काश्यप ने निर्देश दिए कि पीएम विश्वकर्मा योजना को जिला समिति की बैठकें अधिकाधिक की जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा हितग्राही प्रकरणों को समय सीमा में स्वीकृति दी जा सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की संस्कृति से जुड़े कार्यों को हाथ में लिया है। इसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भी छोटे कारीगरों शिल्पियों के आर्थिक उत्थान के लिए सशक्त कदम उठाए जा रहे हैं। ग्वालियर व्यापार मेला की तर्ज पर ही मुख्यमंत्री द्वारा आगामी दिनों में उज्जैन में विक्रम उत्सव के नाम से एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है जहां छोटे कारीगरों, शिल्पियों को अपने उत्पाद बेचने के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा।
मंत्री काश्यप ने सरपंच से आग्रह किया कि वे आमजन की बेहतरी के लिए कार्य करें। नौकरी की एक सीमा होती है परंतु पीएम विश्वकर्मा जैसी योजनाओं के माध्यम से हम अधिकाधिक व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बना सकते हैं, उनका आर्थिक उत्थान कर सकते हैं।
केंद्रीय सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विकास कार्यालय इंदौर द्वारा योजना की जानकारी देने तथा ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से रतलाम कलेक्टर सभाकक्ष में कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में जिले की ग्राम पंचायतो से आए सरपंच, पंच, अधिकारी,ग्राम सहायक आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद/ मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।