पहलगाम हमले के विरोध में मध्य प्रदेश में हुए प्रदर्शन, जगह-जगह निकले मशाल जुलूस

WhatsApp Channel Join Now
पहलगाम हमले के विरोध में मध्य प्रदेश में हुए प्रदर्शन, जगह-जगह निकले मशाल जुलूस


पहलगाम हमले के विरोध में मध्य प्रदेश में हुए प्रदर्शन, जगह-जगह निकले मशाल जुलूस


पहलगाम हमले के विरोध में मध्य प्रदेश में हुए प्रदर्शन, जगह-जगह निकले मशाल जुलूस


- सतना में मंत्री विजयवर्गीय बोले- अब पाकिस्तान में घुसकर मारेगी सेना

भोपाल, 24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश में आक्रोश है। मध्य प्रदेश में भी इस हमले के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार शाम को राजधानी भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा ने मशाल जुलूस निकाला। इंदौर में आतंकियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खून से पत्र लिखा।

सतना में निकाले गए मशाल जुलूस में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए। इस दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सहनशक्ति की भी हद होती है। अब सहन करने की सीमा पार हो गई है। मुझे लगता है कि मोदी जी ने जो कहा है वो अब होगा। मुझे लगता है कि पीओके भी हमारे पास होगा और अब पाकिस्तान में भी सेना घुस के मारेगी।

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने गुरुवार रात 9 बजे सतना में मशाल जुलूस निकाला। इस जुलूस में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने भी हिस्सा लिया। कोतवाली चौक से शुरू हुआ यह जुलूस जयस्तंभ चौक और पन्नीलाल चौक होते हुए फिर कोतवाली चौक पर संपन्न हुआ। इस दौरान युवाओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान तथा कश्मीर की सुरक्षा को लेकर जनभावना जाहिर की।

भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं और आतंकवाद के पुतले दहम क्ओ गए। कई जगह रैली निकाली गई। रात में कैंडल मार्च भी निकाला गया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। लोगों ने आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की। भोपाल में मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि 10 मिनट में पाकिस्तान को फतह कर भारत में मिला देंगे। जितनी पाकिस्तान के पूरे मुल्क की आबादी है उतनी तो हमारी तीनों सेनाएं हैं। भोपाल के इतवारा चौराहे पर ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी और संयुक्त मोर्चा मप्र के सदस्यों ने आतंकवाद का पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने अपना विदेश दौरा बीच में ही छोड़कर आ गए, उन्होंने एयरपोर्ट पर ही बैठक ली। वहीं बुधवार को सीसीएस की बैठक में जो बड़े फैसल लिए गए, इस बात का संकेत है कि हम अपने देश के लिए कितना चिंतित है।

आतंकियों के हौसले बढ़ाने में राहुल गांधी जिम्मेदारः उमा भारती

पहलगाम की घटना पर पूर्व सीएम उमा भारती ने एक्स पर लिखा कि कश्मीर के पहलगाम में हुआ हमला राष्ट्रीय एकात्मकता के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। आतंकवादी कश्मीर प्रांत को भारत से अलग दिखाना चाहते हैं। कश्मीर भारत का अभिन्न राज्य है। शहीद हुए पर्यटकों की शहादत को नमन। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती कहा कि आतंकवादियों के हौसले बढ़ाने के लिए राहुल गांधी जैसे वह सभी नेता जिम्मेदार हैं, जो धारा 370 को हटाए जाने का विरोध करते रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story