उज्जैन में आतंकवाद के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बिछाकर चप्पल मारी

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैन में आतंकवाद के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बिछाकर चप्पल मारी


उज्जैन, 29 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम में गत दिनों हुए आतंकी हमले के बाद लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को उज्जैन के मोहन नगर चौराहे पर हिंदू संगठनों ने पाकिस्तान के झंडे को सड़क पर बिछाकर चप्पलों से पीटकर विरोध जताया।

संस्कृति रक्षा मंच के शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि उज्जैन-कोटा मार्ग पर माताजी के मंदिर के पास चौराहे पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान का प्रतीकात्मक झंडा सड़क पर बिछाकर उसके ऊपर से गाड़ियां निकालकर अपना आक्रोश जताया है। पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के कारण निर्दोष लोगों की जान जा रही है। जिस प्रकार पूरा देश पाकिस्तान को अपने पैरों तले कुचलने के लिए तैयार है, उसी भावना से आज हमने पाकिस्तान के झंडे को सड़क पर रखकर उस पर चप्पल मारी और पैरों से रौंदा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story