जबलपुर में सड़क पर उतरे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, केजरीवाल की गिरफ्तारी का किया विरोध

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर में सड़क पर उतरे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, केजरीवाल की गिरफ्तारी का किया विरोध


जबलपुर, 22 मार्च (हि.स.)। शराब नीति घोटाला मामले में ईडी की टीम द्वारा विगत 21 मार्च की रात दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी का विरोध जबलपुर में भी नजर आया। मालवीय चौक में एकत्रित हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि शराब नीति का मामला उच्चतम न्यायालय में होने के बावजूद भी ईडी की टीम द्वारा 2 घंटे के अंदर नोटिस जारी कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार की सोची समझी साजिश है। ताकि आम आदमी पार्टी के लोग सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में व्यस्त हो जाएं और लोकसभा चुनाव ना लड़ सके। प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब-जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरते हैं, तब-तब वे ईड़ी और सीबीआई को आगे कर देते है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि केजरीवाल वो नेता है जिसने शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आम लोगों को राहत देने का कार्य किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story