मंदसौर में चायनीज मांझे का विरोध, गांधी चौराहे पर किया प्रदर्शन
मंदसौर, 30 दिसंबर (हि.स.)। शहर में प्रतिबंधित चायनीज डोर (मांझा) के कारण लगातार हो रही घटनाओं के विरोध में मंगलवार को गांधी चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने चायनीज डोर की होली जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और इसे बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान पार्षद प्रतिनिधि विनय दुबेला और पार्षद प्रतिनिधि अनूप माहेश्वरी ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद मंदसौर जिले में खुलेआम चायनीज डोर बेची जा रही है। यह डोर लोगों की जान के लिए खतरा बन चुकी है। उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए और जरूरत पड़ने पर उनके मकान तक तोड़े जाएं, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का जानलेवा कारोबार करने की हिम्मत न कर सके।
उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ पुलिया और संजीत नाका ओवरब्रिज क्षेत्र में चायनीज डोर के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। कई लोगों के हाथ और गर्दन तक कट चुके हैं, वहीं बेजुबान पशु-पक्षी भी इस घातक डोर की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि चायनीज डोर की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक की जा रही कार्रवाइयों को और अधिक प्रभावी बनाने की भी अपील की, ताकि आमजन और बेजुबान जीवों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

