खेलों के उन्नयन के साथ युवा कल्याण की दिशा में भी करें कार्यः खेल मंत्री सारंग
- मंत्री विश्वास सारंग ने ली विभागीय बैठक, कहा- खिलाड़ियों को रोज़गार एवं पीपीई मोड पर खेल अधोसंरचना की बनाये कार्ययोजना
भोपाल, 8 जनवरी (हि.स.)। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण के लिये अभूतपूर्व कार्य हो रहा है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिये युवा शक्ति का विकास होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विभाग खेल और खिलाड़ियों के उन्नयन के साथ ही युवा कल्याण की दिशा में भी विशेष ध्यान दें।
मंत्री सारंग ने बैठक में विभागीय गतिविधियों की जानकारी लेकर आगामी कार्ययोजना के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है। खेल में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी को भी सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने खेल अधोसंरचना विकास के लिये पीपीई मोड को शामिल करने के लिये कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये।
“खेल चिंतन कार्यक्रम’’ कर बनाये पांच वर्ष का रोडमैप
खेल मंत्री सारंग ने विभाग में आगामी पांच वर्ष का रोडमैप तैयार करने के लिये एक माह के अंदर दो दिवसीय ‘खेल चिंतन कार्यक्रम’ का आयोजन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में खेल विशेषज्ञों व खिलाड़ियों का समूह बनाकर उनके सुझाव आमंत्रित किये जाये। उनके निष्कर्षों पर विचार कर रोडमैप तैयार किया जाये।
खेल स्टेडियम के रूप में करें बदलाव
मंत्री सारंग ने कहा कि हर जिले में खेल स्टेडियम सुनिश्चित करने के लिये सबसे पहले प्रदेश के सभी जिलों के खेल स्टेडियम की मैपिंग की जाये। इसके साथ ही नये खेल स्टेडियमों को ऑर्किटेक्ट विशेषज्ञ की सलाह अनुसार नया स्वरूप दिया जाये, ताकि खिलाड़ियों को अधिक प्लेयिंग स्पेस मिल सके।
भोपाल में वॉटर स्पोर्टस को मिले बढ़ावा
खेल मंत्री सारंग ने कहा कि भोपाल के जल स्रोतों की पर्याप्त उपलब्धता है, इससे वॉटर स्पोर्ट्स के विस्तार में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि वॉटर जिससे को बढ़ावा मिलने से पर्यटन भी बढ़ेगा।
युवाओं से संबंधित अन्य विभागों को भी साथ जोड़ें
मंत्री सारंग ने कहा कि युवा कल्याण विभाग उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, आदिम जाति कल्याण एवं पंचायत विकास विभागों के साथ समन्वय बनाये, जिससे कि युवा को खेल भावना से जोड़ा जा सके। बैठक में अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज, सचिव पी. नरहरि और खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।