भोपालः ग्लोबल स्किल्स पार्क में संत रविदास जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
भोपाल, 24 फरवरी (हि.स.)। भोपाल स्थित संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क में 15वीं शताब्दी के महान संत, दार्शनिक और समाज सुधारक संत रविदास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मनु श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार ने संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी।
अपर मुख्य सचिव श्रीवास्तव ने संत रविदास के जीवन दर्शन और उनके संदेशों का स्मरण किया एवं उनकी महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने अपने रचनाओं से कई आध्यात्मिक एवं सामाजिक संदेश दिए जिससे हरेक को जीवन में प्रेरणा मिलती है। सामाजिक उत्थान में संत शिरोमणि रविदास की भूमिका अविस्मरणीय है।
कार्यक्रम में ग्लो्बल स्किल्स पार्क के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कौशल विकास परियोजना संचालक गौतम सिंह, जी.एन. अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।