जबलपुर: स्कूलों में हुये भगवान श्री राम की लीलाओं पर केंद्रित कार्यक्रम

जबलपुर: स्कूलों में हुये भगवान श्री राम की लीलाओं पर केंद्रित कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now


जबलपुर: स्कूलों में हुये भगवान श्री राम की लीलाओं पर केंद्रित कार्यक्रम


- मानव श्रृंखला बनाकर राम नाम की आकृति का निर्माण

जबलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व जिले में भर में हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों के सिलसिले में गुरुवार को विधायक डॉ अभिलाष पांडे की उपस्थिति में महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चेरीताल स्कूल एवं तमरहाई स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुत किये गये।

भगवान श्री राम की लीलाओं पर केंद्रित इन कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर राम नाम की आकृति का निर्माण करना था। मानव श्रृंखला से राम नाम की आकृति तीनों स्कूलों में बनाई गई। विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने मानव श्रृंखला में शामिल सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की।

तीनों स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने राम भजन और भक्तिगीत प्रस्तुत किये। भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी की लीला पर केंद्रित झांकियां भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रमों में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षक भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story