रीवाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल के प्रति शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने कृतज्ञता व्यक्त की

WhatsApp Channel Join Now
रीवाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल के प्रति शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने कृतज्ञता व्यक्त की


भोपाल, 30 अगस्त (हि.स.)। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रीवा की प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से सौजन्य भेंट कर उनके प्रति महाविद्यालय में दो नवीन संकाय खोले जाने के लिये कृतज्ञता व्यक्त की। इस दौरान अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, विमलेश मिश्रा, प्राचार्य निशा पाण्डेय सहित प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि जिले में औद्योगिक विकास एवं युवाओं के रोजगार अवसरों को बढ़ावा देने के लिए उप-मुख्यमंत्री शुक्ल के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, रीवा में दो नए संकाय, सिविल एवं मैकेनिकल प्रारंभ करने की अनुमति गत दिनों मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदान की गयी थी। सिविल और मैकेनिकल संकाय में विभागाध्यक्ष एवं व्याख्याता के लिए कुल 12 पद मंत्रि-परिषद द्वारा स्वीकृत किए गये हैं। साथ ही, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, रीवा में फॉयर टेक्नालॉजी एण्ड सेफ्टी ब्रांच को वर्तमान पद स्वीकृति सहित यथावत रखा जाएगा। योजना के लिए अपेक्षित आवर्ती-अनावर्ती व्यय के लिए 5 करोड़ 92 लाख रुपये के वित्तीय प्रावधान की स्वीकृति भी प्रदान की गई है। स्वीकृत नवीन संकायों को पोर्टल में शामिल कर दिया गया है तथा छात्रों का प्रवेश भी हो गया है।

उप-मुख्यमंत्री के प्रयासों से रीवा जिले में स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में सिविल एवं मैकेनिकल के छात्रों की मांग के दृष्टिगत स्थानीय स्तर पर ही कुशल मैनपॉवर की पूर्ति के लिए रीवा पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में नये संकाय प्रारंभ किए गये हैं। इन नए संकायों के प्रारंभ होने से इस अंचल के विद्यार्थियों को तकनीकी रोजगारमूलक शिक्षा का लाभ प्राप्त होगा और वे औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकेंगे। थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story