जबलपुर : संस्कारधानी में मोहर्रम के ताजियों का निकला जुलूस
जबलपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। 10 दिवसीय मोहर्रम का समापन आज एक बड़े जुलूस की शक्ल में हुआ। इस जुलूस में सैकड़ो ताजिए के साथ सवारियां भी निकली। यह जुलूस मंडी मदार टेकरी, रद्दी चौकी से होता हुआ मछली मार्केट, मिलोनीगंज होते हुए रानीताल कर्बला में समाप्त हुआ। इस दौरान जुलूस मार्ग पर दोनों और लाखों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद रहे। जुलूस में पुलिस प्रशासन की चुस्त व्यवस्था रही। जगह-जगह बैरिकेड लगाकर पुलिस ने कंट्रोल किया। किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया था। वहीं फायर ब्रिगेड का अमला जुलूस मार्ग पर तैनात रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।