ग्वालियरः कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में सुनी गईं 196 लोगों की समस्याएँ

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में सुनी गईं 196 लोगों की समस्याएँ


- प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार ने दिए निर्देश- समयबद्ध कार्यक्रम के तहत करें निराकरण

ग्वालियर, 24 सितंबर (हि.स.)। कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित जन-सुनवाई में 196 लोगों की समस्याएं सुनी गईं। प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने एक – एक कर सभी आवेदकों की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की। जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 196 आवेदनों में से 104 दर्ज किए गए। शेष 92 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिये दिए गए।

प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समक्ष में बुलाकर आवेदकों की समस्याओं को समयबद्ध कार्यक्रम के तहत निराकृत करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि निराकरण की सूचना संबंधित आवेदक को भी दी जाए। जन-सुनवाई में अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार, कुमार सत्यम व टीएन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भी जन-सुनवाई में आए लोगों से आवेदन प्राप्त किए और उनकी समस्याओं के निराकरण की रूपरेखा तय की।

जन-सुनवाई में जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी कराया गया। साथ ही लोगों की जमीन संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story