मंत्री प्रह्लाद पटेल के दफ्तर में पदस्थ पीआरओ पूजा थापक ने की आत्महत्या, पति से हुआ था विवाद
भोपाल, 10 जुलाई (हि.स.) । पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल के दफ्तर में पदस्थ महिला जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पूजा जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) भेजा।
जानकारी के अनुसार यह मामला साकेत नगर इलाके का है। यहां पूजा थापक अपने परिवार के साथ रहती थीं। उनका मंगलवार को पति से विवाद हुआ था। इसके बाद पूजा ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात फांसी लगाकर जान दे दी। पूजा थापक के पति निखिल दुबे भी टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। पूजा का मायका इंदौर में है। पूजा और निखिल दोनों ने पीएससी की तैयारी एक साथ इंदौर में ही की थी। वहीं से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। एक साथ दोनों का चयन भी शासकीय सेवा में हुआ था। पूजा टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा की साली बताई जा रही हैं।
पूजा और निखिल ने दो साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों का एक साल का बच्चा है। पिछले 6 महीने से दोनों के बीच ज्यादा विवाद होने लगे थे। मंगलवार रात को 12:00 बजे पति से किसी बातचीत के दौरान विवाद हुआ तो पूजा ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। पति ने देखा तो उतारकर एम्स लेकर गए, वहां कुछ देर इलाज के बाद उनको मृत घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पूजा कई बार वह घर से 9 से 10 बजे के बाद पहुंच पाती थीं। इसी बात को लेकर पति उस पर शक करता था, इसी कारण दोनों के बीच विवाद होते थे।
एसीपी दीपक नायक ने बताया कि पूजा और निखिल के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा है। पूजा पति की शिकायत भी कर चुकी थी। काउंसिलिंग के बाद दोनों दोबारा साथ रहने के लिए राजी हुए थे। उन्हाेंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में आपसी विवाद के बाद खुदकुशी की आशंका है। मृतका के मायके पक्ष के डिटेल बयानों के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद
समाप्त
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।