मंदसौर: कांग्रेस विधायक को शासकीय कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर प्रमुख सचिव ने माना गंभीर त्रुटि

मंदसौर: कांग्रेस विधायक को शासकीय कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर प्रमुख सचिव ने माना गंभीर त्रुटि
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: कांग्रेस विधायक को शासकीय कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर प्रमुख सचिव ने माना गंभीर त्रुटि


मन्दसौर, 10 फरवरी (हि.स.)। मंदसौर गौरव दिवस के आयोजन में विधायक विपिन जैन को आमंत्रित नहीं किए जाने पर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन भोपाल को एक पत्र लिखा था तथा कार्रवाई की मांग की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए जिस पर दिलीप कुमार कापसे उपसचिव मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल ने एक पत्र कलेक्टर मन्दसौर को भेजकर शिकायत पर जांच प्रतिवेदन मांगा है। इस आशय की सूचना देते हुए पत्र की एक प्रति शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्र सिंह तोमर को शनिवार दोपहरमें डाक द्वारा प्राप्त हुआ है।

यह जानकारी देते हुए शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ तोमर ने बताया कि शासकीय आयोजनों में स्थानीय विधायक को बतौर अतिथि बुलाना प्रोटोकाल में आता है लेकिन गौरव दिवस पर राजनीति के चलते माननीय विधायक जी को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया था जिसकी शिकायत की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story