अनूपपुर: शिक्षक को थप्पड़ मारने पर नवोदय विद्यालय प्राचार्य भोपाल अटैच

अनूपपुर: शिक्षक को थप्पड़ मारने पर नवोदय विद्यालय प्राचार्य भोपाल अटैच
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: शिक्षक को थप्पड़ मारने पर नवोदय विद्यालय प्राचार्य भोपाल अटैच


अनूपपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। शिक्षक व इलेक्ट्रीशियन के साथ मारपीट के मामले में जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के प्राचार्य को हटाते हुए क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल संलग्न किया गया है। नवोदय विद्यालय अमरकंटक में 23 दिसंबर की रात विद्यालय प्राचार्य एचके मीना ने चिल्लाते हुए मेस में आते ही पास खड़े हिंदी शिक्षक अतुल सिंह को थप्पड़ जड़ दिया था। जिससे शिक्षक के कान से खून निकल आया था और कान का पर्दा फट गया था। इसके बाद प्राचार्य ने वहीं खड़े स्कूल के इलेक्ट्रीशियन अनूप कुमार को भी थप्पड़ जड़ दिया था।

पीडित अनूप कुमार ने बताया कि वह मेस में भोजन कर रहे थे। इस दौरान प्राचार्य एचके मीना ने पहले हिंदी शिक्षक और बाद में मुझे बेवजह थप्पड़ मारा और बुरा भला कहा। इस दौरान स्कूली बच्चे और शिक्षक खड़े थे। घटना के बाद मेस से बाहर आकर हमने डायल 100 को घटना की जानकारी दी। इसके बाद डायल 100 की टीम आई और सुबह थाने आने को कहा था। 23 दिसंबर को घटना के बाद सोमवार देर रात जांच समिति स्कूल पहुंची और प्राथमिक जांच के बाद प्राचार्य एचके मीणा को तत्काल कार्यमुक्त करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल संलग्न कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story