मंदसौर: प्रधान जिला न्यायाधीश ने उप जेल गरोठ का किया निरीक्षण
मंदसौर, 27 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निदेर्शानुसार प्रत्येक जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को जिले में स्थापित समस्त जेलों का निरीक्षण किया जाना है। इसी अनुक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेणुका कंचन द्वारा सोमवारे को उप जेल गरोठ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश ने उप जेल गरोठ के विभिन्न बैरक में निरुद्ध बंदीगण के रहन-सहन, खान-पान, साफ सफाई, स्वास्थ्य, विधिक सहायता आदि विषयों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने जेल में स्थापित रसोई घर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, खाद्यान कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बंदियों को विशेषज्ञ सलाह हेतु शुरू की गई टेलीमेडिसिन की सुविधा के बारे में भी जाना। जेल प्रशासन के द्वारा बताया गया कि अब तक 27 बंदियों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह ली गई है। उन्होंने बंदियों के मनोरंजन हेतु लगाए गए टीवी सेट को सुधरवाने के आवश्यक निर्देश जेल प्रशासन को दिए।
इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश ने निरुद्ध बंदीगण से उनके प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीशध् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर सिद्धार्थ तिवारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रवीण कुमार, उप जेल अधीक्षक नवीन नीमा एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।