अशोकनगर: श्री आनन्दपुर की अद्भुत अलौकिकता में प्रधानमंत्री मोदी का आगमन

WhatsApp Channel Join Now
अशोकनगर: श्री आनन्दपुर की अद्भुत अलौकिकता में प्रधानमंत्री मोदी का आगमन


अशोकनगर: श्री आनन्दपुर की अद्भुत अलौकिकता में प्रधानमंत्री मोदी का आगमन


अशोकनगर: श्री आनन्दपुर की अद्भुत अलौकिकता में प्रधानमंत्री मोदी का आगमन


अशोकनगर: श्री आनन्दपुर की अद्भुत अलौकिकता में प्रधानमंत्री मोदी का आगमन


अशोकनगर, 10 अप्रैल(हि.स.)। मध्यप्रदेश का अशोकनगर जिला अपनी कई खूबियों को लेकर प्रसिद्ध है। मालवा और बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार पर बसा ये जिला अपनी खूबियों में धार्मिक, पर्यटन, की ऐतिहासिकता बटोरे हुए है। यहां की ऐेतेहासिकता में इतिहास लिखने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को श्री आनन्दपुर धाम आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी परमहंस अद्वैत मत के श्री आनन्दपुर धाम में दो घंटे रुकेंगे। वे यहां आयोजित होने वाले बैशाखी पर्व मेले के अवसर पर यहां आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर यहां षष्ठम पादशाही स्वामी विचार पूर्ण आनन्द जी से आशीर्वाद लेंगे और चर्चा करेंगे।

दरअसलए श्री आनन्दपुर में प्रत्येक वर्ष बैशाखी पर देश-दुनिया से अनुयायी/शिष्य, गुरु जी से आशीर्वाद लेने संगत के रूप में आते हैं। इसी अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बैशाखी पर्व पर श्री आनन्दपुर आ रहे हैं, उनकी अगवानी करने प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व श्री आनन्दपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की सभी तैयारियों को लेकर उनके निकटतम एवं श्री आनन्दपुर के अनुयायी महाराज गंज (बिहार) के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पहले ही यहां आ चुके हैं। अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बटोरे जिले के ईसागढ़ कस्बा अंतर्गत श्री परमहंस अद्वैत मत का श्री आनन्दपुर धाम, जो एक बार श्री आनन्दपुर पहुंच जाए तो वहां कि अद्भुत अलौकिकता में खोकर वाकई में शांति और आनन्द की प्राप्ति करता है।

जिसे पता नहीं वे लोग शांति और आनन्द के लिए दुनिया में जगह तलाशते हुए पहुंचते हैं, पर देश ही नहीं दुनिया के लोग शांति और आनन्द के लिए श्री आनन्दपुर के अनुयायी के रूप में यहां श्री आनन्दपुर आते हैं। यहां परमहंस अद्वैत मत के पादशाही जी महाराज के संगमरमर से निर्मित अद्भुत अलौकिक छटा बिखेरते विशाल परिसर में मंदिर, आनन्द अमृत कुंड, श्री आनन्द शांति भवन, श्री आनन्द शांति धाम, श्री आनन्द शांति कुंज, सुंदर बाग, बगीचे। यानी चारों ओर आनन्द ही आनन्द एक बार जो आए जाए तो एक अलग ही अलौकिक दुनिया का अहसास हो जाए।

अनुशासन में यहां संगत के लिए एक साथ बैठने व्यवस्था ऐसी कि करीब 65-70 हजार अनुयायी वातानुकूलित विशाल दिव्य दर्शन भवन में एक साथ बैठ सकें। श्री आनन्दपुर के प्रथम पादशाही स्वामी अद्वैत आनन्द जी महाराज ने सत्य व धर्म का प्रचार-प्रसार करने के लिए परमहंस अद्वैत मत की ये स्थापना की थी। श्री परमहंस अद्वैत मत श्री आनन्दपुर धाम की स्थापना प्रथम पादशाही श्री अद्वैत आनन्द जी महाराज ने की थी, जिन्हें परमहंस दयाल जी के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने श्री आनन्दपुर की स्थापना 1939 में हुई, जिसका विस्तार 1964 में पूरा हुआ। यहां यह भी उल्लेखनीय हो कि श्री आनन्दपुर के प्रथम पादशाही मूल रूप से छपरा(बिहार) के रहने वाले थे।

फिर यहां तृतीय पादशाही स्वामी श्री बेअंत आनन्द जी महाराज ने 1954 में श्री आनन्दपुर ट्रस्ट की स्थापना की। वर्तमान में षष्ठम पादशाही के रूप में स्वामी विचार पूर्ण आनन्द जी महाराज का जन्म श्री आनन्दपुर में हुआ जिनसे प्रधानमंत्री मोदी आशीर्वाद लेंगे। अपनी सांस्कृतिक विरासत को बटोरे जिले के ईसागढ़ कस्बा अंतर्गत श्री परमहंस अद्वैत मत का श्री आनन्दपुर धाम। जो एक बार श्री आनन्दपुर पहुंच जाए तो वहां कि अद्भुत अलौकिकता में खोकर वाकई में शांति और आनन्द की प्राप्ति करता है।

जिसे पता नहीं वे लोग शांति और आनन्द के लिए दुनिया में जगह तलाशते हुए पहुंचते हैं, पर देश ही नहीं दुनिया के लोग शांति और आनन्द के लिए श्री आनन्दपुर के अनुयायी के रूप में यहां श्री आनन्दपुर आते हैं। यहां परमहंस अद्वैत मत के पादशाही जी महाराज के संगमरमर से निर्मित अद्भुत अलौकिक छटा बिखेरते विशाल परिसर में मंदिर, आनन्द अमृत कुंड, श्री आनन्द शांति भवन, श्री आनन्द शांति धाम, श्री आनन्द शांति कुंज, सुंदर बाग, बगीचे। यानी चारों ओर आनन्द ही आनन्द एक बार जो आए जाए तो एक अलग ही अलौकिक दुनिया का अहसास हो जाए। अनुशासन में यहां संगत के लिए एक साथ बैठने व्यवस्था ऐसी कि करीब 65-70 हजार अनुयायी वातानुकूलित विशाल दिव्य दर्शन भवन में एक साथ बैठ सकें। श्री आनन्दपुर के प्रथम पादशाही स्वामी अद्वैत आनन्द जी महाराज ने सत्य व धर्म का प्रचार-प्रसार करने के लिए परमहंस अद्वैत मत की ये स्थापना की थी।

निर्धारित कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी हेलिकाप्टर से श्री आनन्दपुर आएंगे, यहां उनकी अगवानी करने राज्यपाल मंगुभाई एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव हेलिकाप्टर से पहले ही पहुंचेंगे। कार्यक्रम अनुसार दोपहर 03 बजे श्री आनन्दपुर धाम के गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन करेंगे। तत्पश्चात 03: 45 बजे लंगर,प्रसादी ग्रहण और मीटिंग करेंगे। 04:15 पर श्री आनन्दपुर धाम के विशाल दिव्य दर्शन सत्संग भवन में आयोजित कार्यक्रम में षष्ठम पादशाही स्वामी विचार पूर्ण आनन्द जी से आशीर्वाद लेंगे और चर्चा करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार

Share this story