अनूपपुर: प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जिले में 76.16 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

अनूपपुर: प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जिले में 76.16 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जिले में 76.16 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण


अनूपपुर: प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जिले में 76.16 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण


अनूपपुर: प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जिले में 76.16 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण


अनूपपुर, 29 फ़रवरी (हि.स.)। विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश के तहत वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से मध्यप्रदेश के लगभग 17 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में सायबर तहसील का शुभारंभ किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ के सभी नगरीय क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित हुए। जहां अनूपपुर जिले को 76.16 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिली।

बिजुरी नगरीय निकाय के कार्यक्रम में प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, पुष्पराजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में सांसद हिमाद्री सिंह तथा विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को तथा अनूपपुर में राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, नगरपालिका अध्यक्ष अंजुलिका सिंह शामिल हुए। कार्यक्रमों में शिला पट्टिकाओं का पूजन उपरांत लोकार्पण/शिलान्यास हुआ। जिले के जैतहरी, अमरकंटक, पसान, बरगवां (अमलाई), डोला, डूमरकछार, बनगवॉ में भी वर्चुअल कार्यक्रम देखने एवं सुनने की आवश्यिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। जहां स्थानीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण व बड़ी संख्या में स्थानीय महिला एवं पुरुष प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

कोतमा में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार तथा एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की सहित जिले में आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, नागरिक तथा प्रषासनिक अधिकारी व बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।

जिले को मिली 76.16 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेष अंतर्गत दी गई विकास कार्यों की सौगात के तहत वर्चुअल माध्यम से अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 15 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत के 21 विभिन्न विकास कार्यों, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 17 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत के 21 विकास कार्यों तथा पुष्पराजगढ़ विधानसभा को 20.32 करोड़ रुपये की लागत के 53 विकास कार्यों तथा नगर परिषद अमरकंटक अंतर्गत अमृत 2.0 पेयजल अधोसंरचना कार्य लागत 23.02 करोड़ के भूमि पूजन एवं लोकार्पण के कार्य शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story