प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर किया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ
- विभिन्न राज्यों के हितग्राहियों से किया वर्चुअली संवाद
उज्जैन, 16 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार शाम को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर वर्चुअल किया। जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगी थी, उन राज्यों में अब विकसित भारत संकल्प यात्रा की आईईसी वेन शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर शासकीय योजनाओं की जानकारी आम जनता को देगी। शुभारम्भ के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र की मेघना, असम, गोवाहाटी की कल्याणी, केरल के धर्मराजन एवं शिमला हिमाचल प्रदेश की खुशिया देवी से वर्चुअली संवाद किया। सभी हितग्राहियों ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मृदा योजना, प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेकर अपना व्यवसाय स्थापित किया, साथ ही औरों को भी रोजगार मुहैया कराया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ मोदी की गारंटी वाली यात्रा शुरू हो गई है। यह यात्रा डेढ़ हजार शहरों में पहुंचेगी। यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं का शहर एवं गांव के लोग लाभ उठाएंगे। इससे विकसित भारत का सपना साकार होगा। बैंकों के माध्यम से लोगों को आसान एवं सस्ता लोन मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब तक 50 लाख से अधिक लोगों ने विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को संवारा है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की विकसित भारत संकल्प यात्रा की वेन को उज्जैन में हरी झंडी दिखाई
प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर एवं आईईसी वेन को हरी झंडी दिखाकर उज्जैन से पूरे प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की आईईसी वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार प्रत्येक गांव, शहर और पंचायतों में वेन के माध्यम से किया जायेगा। वेन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रसारित किया जायेगा।
वेन के साथ ही एग्री ड्रोन को भी प्रदर्शित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि किसानों की सुविधा के लिये उक्त ड्रोन का निर्माण किया गया है। किसानों के समय की बचत और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिये एग्री ड्रोन का निर्माण किया गया है। ड्रोन के इस्तेमाल से खेतों में खाद या दवा का छिड़काव कम समय में किया जा सकेगा। साथ ही एक एकड़ फसल में खाद या अन्य कीटनाशकों का छिड़काव लगभग 15 मिनिट में किया जा सकेगा। कृषि क्षेत्र में ड्रोन के प्रयोग से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसका अनुमानित मूल्य लगभग पांच लाख रुपये से 10 लाख रुपये के मध्य है।
मध्य प्रदेश शासन के कृषि कल्याण एवं विकास विभाग द्वारा किसानों को उक्त ड्रोन क्रय करने में अनुदान दिया जायेगा। साथ ही ड्रोन ऑपरेट करने के लिये निर्माणकर्ता कंपनी के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। इसके अनुसार लघु, सीमांत, महिला, अजा, अजजा वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत अधिकतम राशि पांच लाख रुपये का अनुदान, अन्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत अधिकतम राशि चार लाख रुपये और कृषि उत्पादक संगठन (एफपीओ) को 75 प्रतिशत अधिकतम राशि सात लाख रुपये के अनुदान की पात्रता होगी।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने सभी वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ.सत्यनारायण जटिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, जितेन्द्र पंड्या, डॉ.तेजबहादुर सिंह चौहान, सतीश मालवीय, आलोट विधायक डॉ.चिन्तामणि मालवीय, तराना विधायक महेश परमार, महिदपुर विधायक दिनेशचंद्र बोस, महापौर मुकेश टटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला, नगर निगम सभापति कलावती यादव, पूर्व विधायक पारस जैन, दिलीप सिंह शेखावत, शान्तिलाल धबाई, राजेन्द्र भारती, बहादुर सिंह चौहान, विशाल राजौरिया, सनवर पटेल, राजपाल सिंह सिसौदिया, जगदीश पांचाल, पूर्व नगर निगम सभापति सोनू गेहलोत, अशोक प्रजापत, वीरेन्द्र कावड़िया, रूप पमनानी, ओम जैन, जगदीश अग्रवाल, शिवेन्द्र तिवारी, हेमन्त व्यास, इकबाल सिंह गांधी, जिला पंचायत सदस्य शोभाराम मालवीय, पार्षद, जनप्रतिनिधि आदि अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का हेलीपेड पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने की आगवानी
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उज्जैन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारम्भ कार्यक्रम में पहुंचने के पूर्व हेलीपेड पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने आगवानी कर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का हेलीपेड पर नगर निगम सभापति कलावती यादव ने तिलक लगाकर स्वागत किया। हेलीपेड पर मुख्यमंत्री की आगवानी प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री मप्र शासन एवं प्रमुख सचिव लोक सेवा प्रबंधन राघवेंद्र सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ.राजेश राजौरा, संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने आगवानी कर स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।