इंदौर-भोपाल समेत मध्य प्रदेश के छह शहरों को आज राष्ट्रपति करेंगी पुरस्कृत

इंदौर-भोपाल समेत मध्य प्रदेश के छह शहरों को आज राष्ट्रपति करेंगी पुरस्कृत
WhatsApp Channel Join Now


इंदौर-भोपाल समेत मध्य प्रदेश के छह शहरों को आज राष्ट्रपति करेंगी पुरस्कृत


इंदौर-भोपाल समेत मध्य प्रदेश के छह शहरों को आज राष्ट्रपति करेंगी पुरस्कृत


- स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार वितरण समारोह आज नई दिल्ली में

भोपाल, 11 जनवरी (हि.स.)। स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार वितरण समारोह आज (गुरुवार) नई दिल्ली के भारत मण्डपम कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में होगा। समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू इंदौर-भोपाल समेत स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मध्य प्रदेश के छह शहरों को पुरस्कृत करेंगी। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी शामिल होंगी। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने दी।

उन्होंने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह में नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मण्डलोई, नगरीय विकास आयुक्त भरत यादव, मिशन डायरेक्टर शिवम वर्मा के साथ पुरस्कृत नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय निकायों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि इंदौर शहर ने लगातार छह बार देशभर में स्वच्छ शहर के रूप में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। इस बार भी इंदौर को प्रथम पुरस्कार मिलने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो इंदौर लगातार सातवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव हासिल करेगा। इंदौर के अलावा मप्र के अन्य पांच शहर भोपाल, महूकेंट, अमरकंटक, नौरोजाबाद और बुधनी राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ सर्वेक्षण में पुरस्कृत होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story