राजस्व महाअभियान 3.0 की तैयारी करें: कलेक्टर
भोपाल, 12 नवंबर (हि.स.)। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को राजस्व महाअभियान-3.0 के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को तैयारी करने एवं भोपाल जिले को अभियान में टॉप पर लाने एवं आरसीएमएस पोर्टल पर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनता के साथ संवाद स्थापित कर समस्या का निवारण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एडीएम सिद्धार्थ जैन, प्रकाश नायक, भूपेंद्र गोयल, अंकुर मेश्राम के अलावा सभी एसडीएम, तहसीलदार उपस्थित थे। बैठक में राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अंतर्गत भूमि आवंटन, अतिक्रमण हटाने, धारणाधिकार एवं भू-अर्जन से संबंधित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व महाअभियान-3.0, 15 नवंबर से 15 दिसंबर की विभिन्न गतिविधियों की तैयारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से सभी प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश भी दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

