सागरः अग्निवीर सेना भर्ती के तीसरे दिन 1006 युवाओं ने दी उपस्थिति

WhatsApp Channel Join Now
सागरः अग्निवीर सेना भर्ती के तीसरे दिन 1006 युवाओं ने दी उपस्थिति


- चौथे दिन छतरपुर, मुरैना, टीकमगढ़, सागर के 1338 अभ्यर्थी होंगे शामिल

सागर, 8 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सागर में चल रही अग्निवीर सेना भर्ती के लिए युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अग्निवीर सेना भर्ती के तीसरे दिन बुधवार को भिंड, निवाडी और शिवपुरी जिले के 1006 युवाओं ने दौड़ में भाग लिया, जिसमें से 317 ने की दौड़ पास की। भर्ती रैली के चौथे दिन 9 जनवरी को छतरपुर के 261, मुरैना के 240, टीकमगढ़ के 288, सागर के 549 समेत कुल 1338 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

बुधवार को अग्निवीर भर्ती रैली का तीसरा दिन था, जिसमें प्रदेश के भिंड, निवाडी और शिवपुरी जिले के 1289 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। इनमें से 1006 उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज की। उम्मीदवारों ने एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने में बहुत उत्साह और शारीरिक दृढ़ता दिखाई और जिसमें 317 युवाओं ने दौड़ पास की। इन दौड़ पास उम्मीदवारों को इस के बाद शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्यवाही और मेडिकल की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

जिला प्रशासन सागर और सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त सहयोग से भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है तथा युवाओं में इस रैली भर्ती के प्रति अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी केवल योग्यता के आधार पर होती है अतः जालसाजों के झांसों में ना आए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story