जबलपुरः मंत्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में हुई नर्मदा महोत्सव की तैयारियों के संबंध में बैठक
- नर्मदा महोत्सव का एक वेबसाइट बनाया जाए, ऐतिहासिक और गरिमापूर्ण हो महोत्सवः मंत्री सिंह
जबलपुर, 21 सितंबर (हि.स.)। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाउस में नर्मदा महोत्सव की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक में कहा गया कि शासकीय तौर पर 2006- 07 साल से नर्मदा महोत्सव शुरुआत हुई थी और यह जैसे शुरू हुआ है वैसे ही गरिमामय रुप से चलता रहे। इस बार नर्मदा महोत्सव ऐतिहासिक और गरिमापूर्ण हो। इस बात का विशेष ध्यान रखें। जल्दी ही कलाकारों का चयन कर लिया जाएगा। संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली तथा भोपाल से भी कलाकार आते है। स्थानीय स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में जो समिति गठित है, उसमें स्थानीय कलाकारों को भी 5- 5 मिनट का अवसर देने संबंध में चर्चा हुई।
मंत्री सिंह ने कहा कि नर्मदा महोत्सव का एक वेबसाइट बनाया जाए, जिसमें विगत वर्षो में आयोजित नर्मदा महोत्सव के अच्छे फोटोग्राफ को अपलोड किया जाए। साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों को सीमित संख्या में नौका विहार का अवसर दी जाने की संबंध में भी चर्चा हुई। इस दौरान कहा गया कि हॉट एयर बैलून के माध्यम से भी पर्यटकों का भ्रमण कराया जा सकता है। बैठक में विशेष रूप से कहा गया कि मां नर्मदा के प्रति लोगों की आस्था है अतः दो दिन चलने वाले इस महोत्सव के शुरू दिन क्लासिकल तथा दूसरे दिन सेमी-क्लासिकल व भजन इत्यादि ही हो। इस दौरान फिल्मी गाने न हो।
मंत्री सिंह ने कहा कि नर्मदा महोत्सव का प्रत्यक्ष लाभ भेड़ाघाट वासियों को मिलता है, अतः स्थानीय नागरिक बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित सुनिश्चित करने में सहभागी बनें। बस का संचालन ठीक हो, ताकि दर्शक महोत्सव में उत्साह के साथ भाग ले सके। कार्यक्रम में जूते- चप्पल रखने के लिए स्टैंड की व्यवस्था हो। जनप्रतिनिधि व कलेक्टर पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सदस्यों के साथ फील्ड विजिट कर ले। रानी दुर्गावती जबलपुर की पहचान है, हमारे पूर्वज है, अतः उनके जीवन चरित्र को आमजन तक पहुंचाने से जबलपुर की सांस्कृतिक ताकत बढ़ेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार नर्मदा महोत्सव गरिमापूर्ण हो ताकि आने वाले समय में यह जबलपुर का एक विशेष पहचान बन सके।
बैठक में विधायक अशोक रोहाणी, संतोष बरकड़े, अभिलाष पांडे, नीरज सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोटिया, रानू तिवारी और नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज सहित अन्य पदाधिकारी व कलेक्टर दीपक सक्सेना पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत सिंह, नगर परिषद भेड़ाघाट अध्यक्ष चतुर सिंह लोधी, पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी, महेश तिवारी व सदस्य शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।