मंदसौर: काॅलेज ग्राउण्ड में होगा 71 फीट ऊंचे रावण का दहन

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: काॅलेज ग्राउण्ड में होगा 71 फीट ऊंचे रावण का दहन


मंदसौर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। मंगलवार को शहर के कॉलेज ग्राउंड में 71 फीट ऊंचे रावण और 41-41 फिट के कुम्भकर्ण, मेघनाथ की पुतले दहन का आयोजन होगा। कार्यकम शाम 6 बजे शुरू होगा। रात 9 बजे तक रावण दहन होगा, इसके लिए रावण दहन समिति की ओर से कई दिनों से तैयारी की जा रही है। रावण दहन से पहले कोटा बूंदी से आए कलाकर 2 घण्टे तक आतिशबाजी का प्रदर्शन करेंगे। सोमवार को रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतले कॉलेज ग्राउंड में स्थापित किए गए। विजयादशमी कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित जन्मेदिनी को विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान करने का आव्हान भी किया जाएगा।

सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एडिशनल एसपी गौतम सिंह सोलंकी , सीएसपी , सीएमओ नगरपालिका एवं लोक निर्माण विभाग अधिकारियों ने प्रशासनिक अमले के साथ कॉलेज ग्राउंड आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और समुचित और बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर आयोजन समिति के पदाधिकारियो आवश्यक विचार विमर्श किया।

यातायात व्यवस्था में होगा परिवर्तन

रावण दहन के आयोजन को लेकर यातायात विभाग ने भी ट्रैफिक को लेकर तैयारी की है। शहर में ट्रैफिक बाधित ना हो आयोजन के साथ ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए रुत तय किए गए है। पार्किंग के स्थान पर चार पहिया वाहन के लिए जैन कॉलेज परिसर, डायट परिसर, कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम परिसर पर कार तथा अन्य वाहन पार्क करें।दो पहिया वाहन के लिए गर्ल्स कॉलेज वाहन पार्किंग, कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम परिसर का उपयोग करेंगे।

बड़े वाहन जैसे बस लोडिंग वाहन आदि नया कलेक्ट्रेट मार्ग से बायपास तथा रामटेकरी से बाईपास मार्ग पर डाइवर्ट किए जाएंगे। जैन कॉलेज से श्री कोल्ड चैराहे तक के मार्ग का उपयोग दशहरा उत्सव के अतिरिक्त आम आवाजाही में ना करें तथा किटियानी होकर आना-जाना करें।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story