अनूपपुर: अमरकंटक में मां नर्मदा जयंती की तैयारी: उद्गम कुंड कराया गया खाली

अनूपपुर: अमरकंटक में मां नर्मदा जयंती की तैयारी: उद्गम कुंड कराया गया खाली
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: अमरकंटक में मां नर्मदा जयंती की तैयारी: उद्गम कुंड कराया गया खाली


अनूपपुर: अमरकंटक में मां नर्मदा जयंती की तैयारी: उद्गम कुंड कराया गया खाली


अनूपपुर: अमरकंटक में मां नर्मदा जयंती की तैयारी: उद्गम कुंड कराया गया खाली


अनूपपुर: अमरकंटक में मां नर्मदा जयंती की तैयारी: उद्गम कुंड कराया गया खाली


रविवार को अमरकंटक में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब

अनूपपुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। धर्म, तीर्थ, पर्यटन और आस्था की नगरी अमरकंटक में नर्मदा जयंती को लेकर तैयारियां जोरो से चल रही है। इसके पूर्व रविवार को अमरकंटक में श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। अमरकंटक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, उत्तर प्रदेश सहित देश विदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। परिक्रमावासियों की नर्मदा मंदिर में दिनभर लंबी कतार लगी है। वहीं अमरकंटक के पर्यटन और दूसरे धार्मिक स्थान पर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई।

अमरकंटक में नर्मदा उद्गम के साथ ही दूसरी अन्य नदियों का भी उद्गम है। आगामी 16 फरवरी को यहां नर्मदा जयंती को लेकर भव्य कार्यक्रम की तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ हैं। नर्मदा जयंती के पूर्व नर्मदा उद्गम कुंड को आवश्यक रखरखाव और साफ-सफाई के लिए खाली कराया गया। इसके साथ ही नर्मदा के मूल उदगम स्रोत को देखने के लिए लोगों में कौतूहल भी देखा गया। वहीं कुंड में बहुत ही प्रचीन मछली को लोगो को देखने को मिली। वहीं आने वाले दिनों में अमरकंटक में और भी भीड़ बढ़ने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story