उज्जैनः मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति पर रामजनार्दन मंदिर में पूजा-अर्चना की
- मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान में भाग लेकर श्रमदान किया
भोपाल, 14 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर अंकपात स्थित अतिप्रचीन श्री रामजनार्दन मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 जनवरी से मंदिरों की स्वच्छता के आव्हान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री राम जनार्दन मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान कर शुभारंभ कर श्रमदान किया।
इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा ने भी स्वच्छता श्रमदान किया। इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल, रुप पमनानी, महेन्द्र गादिया, ओम जैन, संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल, आई.जी. संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एस.पी. सचिन शर्मा, निगमायुक्त आशीष पाठक आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।