महाकाल से सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने की प्रार्थना की
उज्जैन, 24 नवंबर (हि.स.)। उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए शुक्रवार को बाबा महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं और पुजारियों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गई। बता दें 12 नवंबर को निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद से मजदूर 12 दिनों से सुरंग में फंसे हुए हैं। सुरंग में मशीन में तकनीकी दिक्कतों के कारण बचाव अभियान में बाधा आ रही है।
महाकाल मंदिर के पुजारी संजय शर्मा के अनुसार सिल्क्यारा सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की है। भस्म आरती के दौरान प्रार्थना की गई जो हर दिन मंदिर में किया जाने वाला एक विशेष अनुष्ठान है। पूजा-अर्चना के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी किया गया। प्रमुख पुजारी दंडी स्वामी ने भी बचाव अभियान के सफल समापन के लिए प्रार्थना की। उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए प्रार्थना करने के लिए श्रद्धालु बाबा महाकाल मंदिर में एकत्र हुए थे। श्रद्धालुओं ने उम्मीद जताई कि बाबा महाकाल फंसे हुए मजदूरों को आशीर्वाद देंगे और उनका सुरक्षित बचाव सुनिश्चित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।