राजगढ़ःश्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का निकला चल समारोह, भगवान की प्रतिमाओं ने किया नगर भ्रमण

राजगढ़, 5 अप्रैल (हि.स.)। ब्यावरा नगर के ढ़कोरा रोड़ पर नवनिर्मित भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, आयोजन के छठवे दिन शनिवार को चल समारोह निकाला गया, जिसमें भगवान श्रीराम दरबार, भगवान विष्णू-लक्ष्मी, श्री राधे-कृष्ण की प्रतिमाओं ने नगर भ्रमण किया। एतिहासिक चल समारोह की शुरुआत संकट मोचन बीर हनुमान मंदिर से हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनःमंदिर परिसर पहुंचा, जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा कर सत्कार किया गया। चल समारोह में आदिवासी कलाकारों ने भगोरिया नृत्य की आर्कषक प्रस्तुति दी।
भगवान शिवशंकर, श्री हनुमानजी, श्री रामदरबार और मां काली की सजीव झांकियों ने भक्तजनों का मनमोह लिया। श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 7 अप्रैल तक किया जा रहा है। महोत्सव में नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्रीराम दरबार, भगवान विष्णू-लक्ष्मी, श्री राधेकृष्ण की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ की पूर्णाहूति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। चल समारोह में भगवान शिव का रौद्र रुप देखने को मिला, कलाकारों ने भगवान शिव के विकराल रुप का चित्रण किया, जिसमें उनके मुख से अग्नि प्रवाहित होती नजर आई। इंदौर-उज्जैन से आए कलाकारों ने सजीव झांकियों के माध्यम से प्रस्तुति दी। श्रीराम दरबार प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान निकाले गए चल समारोह का नगर में पलक पावड़े बिछाकर स्वागत किया गया। चलसमारोह का नगर के मार्गों में सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठनों ने पुष्पवर्षा और शीतल पेय से स्वागत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक