छिंदवाड़ाः मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

छिंदवाड़ाः मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
छिंदवाड़ाः मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत


छिन्दवाडा, 27 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शनिवार को अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा जिला पहुंचे। यहां उनका चौरई से लेकर छिंदवाड़ा तक जगह-जगह भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया।

मंत्री पटेल के जबलपुर से चौरई बायपास तिराहा पहुंचने पर जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम चौरई, एसडीओपी चौरई, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सीईओ जनपद पंचायत और तहसीलदार चौरई ने पुष्पगुच्छ और पुष्पमालाओं से आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद चौरई शहर में शासकीय कन्या शाला चौरई के सामने रानी अवंती बाई की प्रतिमा के पास स्थित सभामंच में जिला पंचायत के सदस्य लखन वर्मा व जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी सहित सरपंच संगठन, सचिव/सहायक सचिव संगठन ने प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास पटेल का गाजे-बाजे, आतिशबाजी और पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया।

इसके बाद ग्राम उमरिया ईसरा में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों द्वारा, छिंदवाड़ा शहर में कुंडीपुरा में डॉ.भीमराव अंबेडकर वार्ड नंबर 21 के वार्डवासियों द्वारा, दौलत सिंह ठाकुर के निवास के सामने दौलत सिंह ठाकुर, सौरभ ठाकुर, सत्येन्द्र ठाकुर सहित समस्त ठाकुर परिवार द्वारा, रेलवे स्टेशन के पास अंकुश शुक्ला, रोहित पोफली, भरत घई सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा तथा तिलक मार्केट में यादव समाज छिंदवाड़ा द्वारा भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story