दमोह: 18 को जिले के प्रवास पर आएंगे पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल
दमोह, 17 जनवरी (हि.स.) मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 18 जनवरी को दमोह जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मंत्री पटेल विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का यह दमोह प्रथम नगर आगमन है। वह दमोह संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री हैं। मंत्री पटेल खजुराहो में एक कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं वहां से वह 18 जनवरी को सुबह 9.30 पर दमोह के लिये रवाना होंगे। सड़क मार्ग से चलते हुये वह दोपहर 02 बजे दमोह पहुंचेगे जहां पलंदी चौराहे पर वह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बिहारी लाल गौतम के निवास पर पहुंचकर उनको श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर 03 बजे स्थानीय संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। साढे चार बजे वह भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे
हिन्दुस्थान समाचार/ डा.हंसा वैष्णव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।