राजगढ़ःदिन में बिजली की सप्लाई की मांग को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम
राजगढ़,6 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कड़ाके की ठंड में रात में बिजली सप्लाई से परेशान किसानों ने मंगलवार को खुजनेर-राजगढ़ रोड़ स्थित ग्राम करेड़ी ग्रिड के समीप चक्काजाम कर दिया। बिजली कंपनी के अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसान माने और चक्काजाम समाप्त किया।प्रदर्शन के दौरान किसानों ने चेतावनी दी कि यदि दिन की बिजली सप्लाई नही होती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
बिजली की पर्याप्त सप्लाई की मांग को लेकर ग्राम करेड़ी, कोलूखेड़ी, गेहूंखेड़ी, करेड़ा, खेरासी सहित अन्य गांव के किसान खुजनेर रोड़ पर ग्राम करेड़ी स्थित ग्रिड के सामने एकत्रित हो गए और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरु कर दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। किसानों का कहना है कि ठंड से बचने के लिए दिन में अधिकारी कई कपड़े पहनते है, जबकि किसानों को कड़ाके की ठंड रात में सिंचाई करनी पड़ती है, जिससे जान को खतरा रहता है। किसानों की मांग है कि बिजली आपूर्ति दिन के समय करें। उनका कहना है कि दस घंटे भी बिजली नही मिल रही है और जो सप्लाई होती है, वह भी रात के समय होती है। किसानों का कहना है कि बिजली कंपनी के अधिकारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से नही ले रहे है। चक्काजाम की सूचना मिलते ही तहसीलदार अनिल शर्मा, बिजली कंपनी के जेई सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों को जल्द समस्या का निराकरण और वैकल्पिक व्यवस्था का आश्वासन दिया तब किसानों ने एक घंटें तक चले चक्काजाम को समाप्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

