राजगढ़ः झांकी समिति सदस्यों ने थाने के सामने किया प्रदर्शन, टीआई पर लगाए अभद्रता के आरोप

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः झांकी समिति सदस्यों ने थाने के सामने किया प्रदर्शन, टीआई पर लगाए अभद्रता के आरोप


राजगढ़, 7 अक्टूबर (हि.स.)। शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर झांकी समिति सदस्यों और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई। इस बात से नाराज समिति सदस्य झांकियां बंद कर शहर ब्यावरा थाना पहुंचे और जमकर हंगामा किया। समिति सदस्यों ने पुलिस के विरोध में नारेबाजी करते हुए थानाप्रभारी पर अभद्रता के आरोप लगाए है। प्रदर्शन के दौरान समिति सदस्यों ने थाना प्रभारी से माफी मांगने की बात कही। शहर के गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ पुलिस अफसरों की समझाइश पर मामले को शांत किया गया।

नवरात्रि महोत्सव को लेकर शहरवासियों में अति उत्साह देखा गया है। वहीं शहर में कई जगह रमणीय झांकियां लगाई गई है, जिससे यातायात व्यवस्था भी बिगड़ रही है। इसी बात को लेकर पुलिस और झांकी समिति सदस्यों के बीच कहासुनी हो गई और नाराज समिति सदस्यों ने झांकियां बंद कर शहर थाना का घेराव कर दिया। प्रदर्शन के दौरान समिति सदस्यों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही शहर थानाप्रभारी पर अभद्रता करने और झांकी के समीप रखी टेबल में पैर मारने की बात कही गई। आक्रोशित समिति सदस्यों का कहना है शांति समिति की बैठक में लिए गए नियमों का पालन किया जा रहा है। इसके बाद भी पुलिस शांति भंग करने का काम कर रही है। सूचना पर पहुंचे एसडीओपी नेहा गौर ने गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में समिति सदस्यों को समझाइश देकर मामले को शांत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story