इंदौर में हनुमान अष्टमी पर निकली विशाल प्रभात फेरी, स्वर्ण रथ पर सवार होकर निकले रणजीत हनुमान

इंदौर में हनुमान अष्टमी पर निकली विशाल प्रभात फेरी, स्वर्ण रथ पर सवार होकर निकले रणजीत हनुमान
WhatsApp Channel Join Now
इंदौर में हनुमान अष्टमी पर निकली विशाल प्रभात फेरी, स्वर्ण रथ पर सवार होकर निकले रणजीत हनुमान


इंदौर, 4 जनवरी (हि.स.)। शहर का पश्चिमी क्षेत्र गुरुवार सुबह भक्ति भाव में रमा हुआ था। यहां हनुमान अष्टमी के अवसर पर रणजीत हनुमान की भव्य प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। सर्द हवा और कोहरे के बीच पौ फटते ही आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया था। जय रणजीत-जय रणजीत के गगनभेदी नारे उत्सव के उत्साह को दोगुना कर रहे थे। प्रभातफेरी में ज्यादातर भक्त भगवा रंग के वस्त्र धारण कर नंगे पैर शामिल हुए।

इंदौर में वर्षों पुरानी परम्परा के अनुसार, हनुमान अष्टमी पर गुरुवार सुबह पांच बजे रणजीत हनुमान मंदिर की प्रभात फेरी प्रारंभ हुई। मंदिर के सामने ही प्रभातफेरी का जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत हुआ। इसमें हर साल की तरह इस बार भी एक लाख से ज्यादा भक्त प्रभात फेरी में चले। प्रभातफेरी रणजीत हनुमान मंदिर से शुरू होकर उषा नगर मार्ग, महूनाका, अन्नपूर्णा माता मंदिर, नरेंद्र तिवारी मार्ग होते हुए 10.15 बजे रणजीत हनुमान मंदिर पहुंची। इस बार यात्रा भगवान राम को समर्पित रही। यात्रा में सात भजन गायक और महाकाल की मंडली शामिल हुई। प्रभात फेरी में आकर्षण का केंद्र अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की वृहद प्रतिकृति रही, जो रणजीत हनुमान के स्वर्ण रथ के आगे चल रही थी। 21 फीट ऊंची मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण बंगाल के कलाकारों ने किया।

प्रभातफेरी में शामिल लोगों के लिए रहवासियों ने अलग-अलग स्टाल लगाए थे। कोई फ्रूट सलाद की थाल सजाए बैठा था तो कोई दोने में गाजर का हलवा भर-भर कर आने जाने वाले भक्तों को दे रहा था। प्रभातफेरी के स्वागत के लिए 100 से ज्यादा स्वागत मंच लगाए गए थे। ज्यादातर मंचों पर अलग-अलग व्यंजन रखे गए थे। मार्ग पर आकर्षक रोशनी की गई थी और जैसे ही रथ मंचों के करीब आ रहा था तो आतिशबाजी से आसमान को रोशन किया जा रहा था। प्रभातफेरी मार्ग को भगवा ध्वजाओं से सजाए गया था। रणजीत भक्त मंडल के दो हजार सदस्य प्रभातफेरी की व्यवस्था संभाल रखी थी। वे खुद नंगे पैर यात्रा में मोटी रस्सी पकड़कर चल रहे थे।

प्रभातफेरी में हनुमान की झांकी, भजन मंडलियां भी शामिल रही। हनुमान मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास रथ के आगे चल रहे थे। उनके साथ विधायक मालिनी गौड़, विधायक गोलू शुक्ला व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे। रणजीत हनुमान मंदिर से प्रभातफेरी निकालने की परंपरा 137 साल पुरानी है। पहले रणजीत हनुमान की तस्वीर लेकर मंदिर परिसर में ही पैदल परिक्रमा लगाई जाती थी, लेकिन बाद में प्रभातफेरी का स्वरुप बढ़ता गया। अब हजारों लोग प्रभातफेरी में शामिल होते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story